दुनियाभर में 20 अक्टूबर को इंटरनेशनल शेफ डे मनाया जाता है. चलिए आपको भारत की 5 सबसे फेमस महिला शेफ के बारे में बताते हैं.
Credit: Social Media
अमृता रायचंद फेमस शेफ हैं. उन्होंने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. लेकिन बाद में उन्होंने कुकिंग में हाथ आजमाया.
Credit: Social Media
अमृता रायचंद मम्मी का मैजिक नाम से एक कुकिंग शो चलाती हैं, जो काफी फेमस है. वो बच्चों के हेल्दी कुकिंग के बारे में महिलाओं को टिप्स देती हैं.
Credit: Social Media
मधु कृष्णन की गिनती भारत की सबसे बेस्ट शेफ में होती है. उनको होटलियर इंडिया अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.
Credit: Social Media
मधु आईटीसी होटल्स की एक्जीक्यूटिव शेफ हैं. इंडिया फूड इंडस्ट्री में उनको Veteran कहा जाता है.
Credit: Social Media
शेफ पंकज भदौरिया भी देश में काफी मशहूर हैं. इसके लिए उन्होंने 16 साल के टीचिंग करियर को दांव पर लगा दिया था.
Credit: Social Media
शेफ पंकज ना सिर्फ इंडियन, बल्कि- कई इंटरनेशनल रेसिपी भी बनाना जानती हैं. उनके कूकिंग की खूब वाहवाही होती है.
Credit: Social Media
शेफ रितु डालमिया इंडियन सेलिब्रिटी शेफ हैं. वो इटेलियन खाना बनाने में एक्सपर्ट हैं. वो टीवी पर कुकरी शो होस्ट करती हैं.
Credit: Social Media
दिल्ली समेत तमाम शहरों में रितु के कई फेमस रेस्टोरेंट हैं. उन्होंने इटालियन खाना, डीवा ग्रीन: ए वेजिटेरियन कुकबुक जैसी किताबें लिखी हैं.
Credit: Social Media
शेफ अंजुम आनंद की जानी-मानी शेफ हैं. वो फूड राइटर हैं. इंडियन खाना इनकी विशेषता है.
Credit: Social Media