हाथी के गोबर से तैयार होती है यह नायाब कॉफी

(Photo Credit:Pixabay)

कई लोग कॉफी के बहुत बड़े शौकीन होते है. इन्हें घर से लेकर ऑफिस तक हर जगह हर घंटे कॉफी पीना पसंद होता है.

लेकिन आज हम जिस कॉफी के बारे में आपको बताने जा रहें है, जिसे तैयार करने का तरीका जानकर आपको घिन आ जाए. 

हैरानी की बात यह है कि यह कॉफी बेहद नायाब है और लोग लाखों रुपए खर्च करके यह कॉफी खरीदते हैं. और इसे पीते हैं. 

इस कॉफी का नाम ब्लैक आइवरी कॉफी है. इस कॉफी को नॉर्थ थाइलैंड में तैयार किया जाता है. इसकी कीमत करीब 2 लाख 60 हजार रुपये प्रति किलो है.

इस कॉफी को बनाने का प्रोसेस कठिन है. इस वजह से ये महंगी बिकती है. दरअसल इसे हाथी के गोबर से बनाया जाता है. इसके लिए हाथी को कॉफी के कच्चे फल खिलाए जाते हैं.

हाथी कॉफी के कच्चे फल को खाने के बाद उसे पचा कर गोबर कर देता है. फिर गोबर में  कॉफी बीन्स को ढूंढा जाता है.

हाथी के गोबर से कॉफी बीन्स को निकालकर सुखाया जाता है. इसके बाद इन्हें पीसकर ब्लैक आइवरी कॉफी तैयार की जाती है.

ये कॉफी बिल्कुल भी कड़वी नहीं होती है. क्योंकि पाचन के वक्त हाथी के एंजाइम कॉफी के प्रोटीन को तोड़ देते है.

प्रोटीन टूटने के बाद कॉफी बिल्कुल भी कड़वी नहीं लगती है. इसका कड़वापन खत्म हो जाता है और इसका स्वाद भी बढ़ जाता है.