जानें घर के गमले में कौन-कौन सी सब्जियां उगाई जा सकती हैं 

आप अपने होम गार्डन या टेरिस गार्डन के गमलों में आगे बताई गई सब्जियां आसानी से लगा सकते हैं.

आइए जानते हैं, गमले या ग्रो बैग में उगने वाली सब्जियां कौन-कौन सी हैं तथा गमले में उगाई जाने वाली वेजिटेबल्स के नाम क्या हैं.

टमाटर पॉट में आसानी से उगाई जाने वाली सब्जी है, जिसे लोग कच्चा या पका दोनों रूपों में खाना पसंद करते हैं.

बीन्स पॉट में उगाई जाने वाली सब्जियों में से एक है. बीन्स का पौधा बेल या लता के रूप में बढ़ता है, जिसको सहारे की आवश्यकता होती है.

ब्रिंजल या बैंगन, जिसे एगप्लांट भी कहा जाता है, को पॉट में आसानी से ग्रो किया जा सकता है.

गार्डनिंग के लिए पॉट में उगाई जाने वाली लेट्यूस या सलाद पत्ता सबसे अच्छी सब्जियों में से एक है.

तीखे स्वाद और ताज़ा खाने के लिए लोग मिर्च को होम गार्डन या टेरिस गार्डन के गमले में उगाना पसंद करते हैं. मिर्च के पौधे पॉट या कंटेनर में भरपूर धूप और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में ग्रो किए जा सकते हैं.

गमला या पॉट में उगाई जाने वाली सब्जियों में से पालक एक प्रमुख सब्जी है, जो विटामिन्स व आयरन से भरपूर होती है.