कमल ककड़ी खाने के फायदे 

कमल ककड़ी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं 

कमल ककड़ी पाचन क्रिया को सही रहने में मदद करती है, इसमें डाइटरी फाइबर होते हैं

कमल ककड़ी ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करती है

कमल ककड़ी तनाव को कम करने में भी सहायता करती है. इसमें पायरोडॉक्सीन पाया जाता है.

शरीर को डिटॉक्स करने में भी कमल ककड़ी सहायता करती है

कमल ककड़ी एनीमिया की दिक्कत को दूर करने में भी मदद करती है

कमल ककड़ी में कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, फास्फोरस, विटामिन सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं

कमल ककड़ी सब्ज़ी और अचार के तौर पर काफी स्वादिष्ट लगती है 

Next: ठंड में ऐसे घर पर बनाए च्यवनप्राश

Thanks for Reading

और देखें