घर पर बनाएं कैफे जैसी Cold Coffee

गर्मी के दिनों में शरीर को ठंडक और मन को तर करने लिए हर किसी का दिल कुछ ठंडा-ठंडा, कूल-कूल पीने को होता है.

इस समय में कोई आम पन्ना पीना पसंद करता है, तो कोई मैंगो शेक. ठंडी-ठंडी लस्सी भी इन दिनों में खूब रास आती है.

हालांकि आपको कॉफी पीना पसंद है तो आप कोल्ड कॉफी ट्राई कर सकते हैं.

कॉफी तो हर कोई बनाना जानता है लेकिन अगर आपको कोल्ड कॉफी बनाने का तरीका नहीं पता तो हम आपको बताएंगे.

सबसे पहले कॉफी को गरम पानी में फेंट लें. अब इसे ब्लेंडर जार में डालें, इसमें दूध डालें, चीनी डालें और आइस क्यूब डाल लें.

अब ब्लेंडर तो तब तक चलाना है जब तक इसमें झाग न आ जाए. अब एक ग्लास लें, इसमें चॉकलेट सिरप डाल दें.

इस सिरप को ऐसे डालें कि गिलास की सतहों पर लगता हुआ नीचे आए गिरे, ऐसे कॉफी देखने में अच्छी लगती है.

अब इसमें ब्लेंडर से कॉफी ग्लास में डाल लें. इसे चॉकलेट पाउडर से सजा लें. आपके पास व्हिप्ड क्रीम या फिर आइसक्रीम है तो उसे भी डाल सकते हैं.