घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा पनीर
कटलेट, ये है आसान रेसिपी
मानसून के सीजन में शाम होते ही घर में हर कोई कुछ क्रिस्पी और टेस्टी खाना चाहता है. ऐसे में आप स्नैक्स में पनीर कटलेट बना सकते हैं.
-------------------------------------
-------------------------------------
यह खाने में जितना टेस्टी लगता है उतना ही बनाने में आसान भी है. आइए जानते हैं पनीर कटलेट बनाने के आसान तरीके के बारें में.
-------------------------------------
पनीर कटलेट बनाने के लिए एक कटोरी में गाजर, शिमला मिर्च, प्याज और धनिया मिला दें. फिर इसमें पनीर, आलू और जीरा मिला दें.
-------------------------------------
फिर सारी सब्जियां और जीरा, चिली फ्लेक्स, ओरिगैनो, नमक, चाट मसाला, कॉर्न फ्लोर, काली मिर्च पाउडर आदि सारी चीजें डालकर ठीक से मिक्स कर लें.
कॉर्न फ्लेक्स पीसकर अब पाउडर बना लें. फिर एक कटोरी में 1 चम्मच मैटा डालकर उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर घोल तैयार कर लें.
-------------------------------------
फिर आलू और पनीर के मिश्रण का कटलेट तैयार कर लें और उसे मैदे के घोल में डालें. इसके बाद इसे कॉर्न फ्लेक्स में लपेटे.
-------------------------------------
एक पैन लें और उसमें तेल डालें और गर्म कर लें. फिर इस कटलेट को पैन पर डालकर सेक लें.
-------------------------------------
जब एक तरफ से ब्राउन हो जाएं तो दूसरी तरफ से सेंके. आप चाहें तो डीप फाई भी कर सकते हैं.
-------------------------------------
फिर आपका पनीर कटलेट तैयार हो जाएगा. इसे अपनी पसंदीदा चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें.
-------------------------------------
Related Stories
Vegetables to grow in Winters: सर्दी में घर पर उगाएं ये सब्जियां
पूरा अंडा नहीं... सिर्फ इसका ये पार्ट होता है मांसाहारी
सर्दियों में बनते हैं ये पसंदीदा 8 डिशेज
खून बढ़ाने के लिए बेस्ट है बीटरूट, ऐसे बनाएं चिप्स