अल्फांसो भारत का सबसे खास किस्म का आम है. महाराष्ट्र और कर्नाटक में इस आम को हापुस के नाम से जाना जाता है.
चौसा आम उत्तर प्रदेश और बिहार में प्रमुख रूप से पाया जाता है. चौसा आम सुर्ख पीले रंग का होता है.
माल्दा और जर्दालू आम के बिहार के भागलपुर जिले में काफी बगीचे हैं. माल्दा आम में जरा भी रेशे नहीं होते हैं.
लंगड़ा आम उत्तर प्रदेश का प्रमुख आम है. बनारस के आसपास इसके बगीचे हैं. ये आम पकने के बाद भी हरे रंग का ही होता है.
तोतापरी आम आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में पाया जाता है. यह आम पकने पर भी हरे रंग का ही होता है.
सिंधूरा आम हल्की मिठास के साथ ही खटास लिए होता है. सिंधूरा आम बाहर से लाल रंग का और अंदर से सुर्ख पीले रंग का होता है.
रत्नागिरी आम महाराष्ट्र के जिलों रत्नागिरी, देवगिरी, रायगड़ और कोंकण में उगता है. यह आम ऊपर से हल्का लाल रंग का होता है.
केसर आम गुजरात के अहमदाबाद के आसपास उगाया जाता है. केसर आम महंगे आम की किस्मों में से एक है.
हिमसागर आम उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में पाया जाता है. हिमसागर आम ऊपर से देखने में हरा होता है.