इतने दिन बाद फ्रिज में भी खराब हो जाता है दूध

(Photo Credit: Unsplash)

हम हर दिन दूध पीते हैं. ये हमारी डाइट का हिस्सा है. 

दूध को हम खराब होने से बचाने के लिए फ्रिज में रख देते हैं. 

लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि फ्रिज में भी दूध खराब हो सकता है. 

अगर आपने दूध सही से स्टोर नहीं किया है तो ये खराब हो सकता है.

दूध की क्वालिटी दिन-ब-दिन कम होती जाती है. 

अगर आपने दूध फ्रिज में नहीं रखा है तो ये 3 दिन से भी कम समय में खराब हो जाता है.

लेकिन अगर दूध फ्रिज में रखा है तो ये 8-10 दिन में खराब होना शुरू होता है. 

अगर आपने फ्रिज का तापमान सहीं नहीं रखा है तो भी ये खराब हो सकता है. 

दूध को सूंघकर आप पता कर सकते हैं कि वह खराब हुआ है या नहीं.