दुनिया का सबसे मंहगा आम, एक किलो के लिए देने पड़ते हैं लाखों रुपए

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. और इस मौसम में फलों की बात हो तो सबसे पहले लोग आम का नाम लेते हैं.

कुछ लोग गर्मी का इंतजार ही इसलिए करते हैं ताकि वो आम खा सकें. वजह भी है क्योंकि आम को फलों का राजा कहा जाता है.

अप्रैल के महीने से ही अलग-अलग वैरायटी के आम बाजार में आने शुरू हो जाते हैं.

दुनियाभर में आमों की 1500 से ज्यादा किस्में हैं. हर एक की अपनी अलग पहचान और अलग स्वाद होता है.

भारत में आम की करीब 1000 से ज्यादा किस्में उगाई जाती है. जिनमें मालदा, दशहरी, अल्फोंसो, बैंगनपल्ली, लंगड़ा, हिमसागर काफी लोकप्रिय है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे मंहगा आम कौन सा है और यह कितने रुपए किलो बिकता है. चलिए आपको बताते हैं.

दुनिया का सबसे मंहगा आम भारत या किसी और देश में नहीं बल्कि सिर्फ जापान के मियाजाकी में उगाया जाता है. इस आम का नाम ताइयो नो तमागो है. इसे जापान में लग्जरी फल माना जाता है.

अगर वजन और कीमत की बात करें तो एक आम का वजन लगभग 350 ग्राम होता है. और यह बाजार में 2.70 लाख रुपये प्रति किलो बिकता है.