दिल्ली में इन जगहों पर मिलता है सबसे स्वादिष्ट खाना

दिल्लीवासियों को खाने का शौकीन माना जाता है और यहां जगह-जगह पर स्वादिष्ट खाने और स्ट्रीट फूड की दुकाने मिल जाएगी.

हम आपको दिल्ली में कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां के खाने का एक बार स्वाद लेकर आप घर के खाने को भूल जाएंगे.


स्ट्रीट फूड प्रेमियों को एक बार राजौरी गार्डन जरुर जाना चाहिए. यहां अतुल चाट की दुकान पर आप आलू चाट और टिक्की का मजा ले सकते हैं.


दिल्ली के पहाड़गंज में सीताराम दीवान चंद के छोले भटूरे का स्वाद लेने के लोग दूर दूर से आते हैं. इनके छोले भटूरों को कई सेलिब्रिटी भी पंसद करते हैं.


मूलचंद मेट्रो स्टेशन के पास आप मूलचंद पराठेवाला के स्वादिष्ट खाने का मजा ले सकते हैं. यह दुकान सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक खुलती है.

दिल्ली के सरोजिनी नगर में खानदानी पकौड़े वाले के यहां आप स्ट्रीट फूड का मजा ले सकते हैं. यहां हमेशा लोगों की भीड़ रहती है.

मिठाई के शौकीनों को दिल्ली के लाजपत नगर में जुनेजा स्वीट्स पर एक बार जरूर जाना चाहिए. यहां करीब 50 से ज्यादा मिठाइयों की वैरायटी मिल जाएगी.


दिल्ली के चांदनी चौक में वैसे तो खाने पीने के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यहां के नटराज दही भल्ले लोगों के लिए खास है. इनके दही भल्ले के देखकर आप अपने आप को खाने से नहीं रोक पाएंगे.