इन फूड आइटम्स की कीमत जानते हैं आप?

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

दुनिया में कुछ ऐसे फूड आइटम  इतने महंगे होते हैं कि उनकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

बता दें, ये काफी दुर्लभ, अनोखे और स्वादिष्ट होते हैं, जिनका उत्पादन सिमित मात्रा में होता है.

सफेद ट्रफल्स इटली और फ्रांस में पाए जाने वाले दुनिया के सबसे महंगे मशरूम होते हैं. इनकी कीमत 4.9 लाख है. ये मशरूम अपनी सुगंध और स्वाद के लिए बेहद खास है.

ईरानी केसर क्रोकस फूल से मिलता है. ये दुनिया के सबसे महंगे मसालों में से एक है. एक ग्राम केसर के प्रोडक्शन में लगभग 150 फूलों की जरूरत होती है. एक पॉउंड केसर की कीमत 15 लाख होती है.

अल्मास कैवियार (मछली के अंडे) दुनिया के सबसे महंगे फूड आइटम में से एक है. इसकी कीमत करीब 29 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है.

जापान में मिलने वाली ब्लूफिन ट्यूना मछली का मांस बेहद महंगा होता है. एक ब्लूफिन ट्यूना का वजन करीब 200- 250 किलोग्राम होता है. इसकी कीमत 5 लाख रुपए तक की होती है.

दुनिया की सबसे महंगी कॉफी में से एक सिवेट कॉफी है. जंगली रेड कॉफी बीन्स से इस कॉफी को बनाया जाता है. एक पाउंड कोपी लुवाक कॉफी की कीमत 49,760 रुपये तक होती है.

जापान के वाग्यू बीफ को दुनिया का सबसे महंगा मीट माना जाता है. वाग्यू बीफ के एक पाउंड की कीमत 16,586 रुपये तक हो सकती है.

डिस्क्लेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.