बारिश में पिएं ये देसी ड्रिंक्स

(Photos credit: Unsplash/Pixabay

मानसून का मौसम बारिश के साथ कई बीमारियों को अपने साथ लाता है.

बारिश में आमतौर पर कई बीमारियां बैक्टरिया और वायरल की वजह से होती है.

मानसून में इन बीमारियों से बचने के लिए आपको देसी ड्रिंक्स पीने चाहिए. ये देसी ड्रिंक्स आपको हेल्दी रखेगी.

मसाला चाय बारिश के मौसम में आप खुद को हेल्दी रखना चाहते हैं तो मसाला चाय जरुर पिएं. मसाला चाय में कई जड़ी-बूटियां होती हैं. 

हल्दी वाला दूध हल्दी वाले दूध को गोल्डन मिल्क के नाम से भी जाना जाता है. दूध में हल्दी के साथ अदरक और दालचीनी को मिलाकर इसे बनाया जाता है. मानसून में ये ड्रिंक आपको हेल्दी रखेगी.

केसर मिल्क केसर सुगंध बढ़ाने के साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. मानसून में रोज इस दूध को पीने की सलाह दी जाती है.

आम पन्ना आम पन्ना खट्टे आम, चीनी, नमक और मसालों को मिलाकर बनाया जाता है. आम पन्ना लीवर समेत कई सारी बीमारियों से बचाता है.

धनिये का पानी धनिये का पानी पेट की बीमारियों को दूर करने का काम करता है. इस ड्रिंक को बनाने में हरी धनिया और सूखे धनिये का इस्तेमाल करते हैं.

कश्मीरी कहवा बारिश में चाय की जगह पर आप कश्मीरी कहवा पिएं. बारिश के मौसम में कहवा पीने से इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग होती है. इस ड्रिंक को पीने से जुकाम, खांसी नहीं होती है.