समोसा को सदाबहार खाए जाने वाली चीज है. लेकिन बारिश की फुहार में समोसा और भी ज्यादा स्वादिष्ट लगता है.
मुबंई की सिग्नेचर डिश पाव भाजी को इस मौसम में खाने से ना चूकें. करारे पाव से साथ स्वाद से लबरेज भाजी को खाने का मजा ही अलग है.
जब बात चाट की हो रही है तो ऐसे में कचौड़ी को कैसे पीछे छोड़ा जा सकता है. वह भी आलू के सब्जी के साथ खाई जाने वाली कचौड़ी.
हल्की-हल्की ठंड में सूप पीने का जो मजा है वह चाय में भी नहीं. साथ ही सूप पीने से आपको कई पोषक तत्व मिलते है और स्वाद अलग से.
इस मौसम में आप चाय के साथ भी काफी एक्सपेरिमेंट कर सकते है. अदरक वाली चाय पीने से आपको अदरक के गुण मिलते जो सर्दी-जुखाम के लिए फायदेमंद है.