कच्चे केले को उबालकर तुकड़े कर बेसम में लपेट कर तलें. यह पकौड़े सुबह के नाश्ते में खाने में काफी स्वादिष्ट होते हैं.
बैंगन की पकौड़ी बनाना काफी आसान होता है. यह शाम के लिए परफेक्ट स्नैक्स है. इसमें केवल बैंगन के टुकड़ों को बेसन में लपेटकर तलना होता है.
कटहल के शौकीन लोग इसकी भी पकौड़ी बना सकते हैं. इसको बनाना भी काफी आसान है.
मिक्स वेग पकौड़ी बनाने के लिए आप आलू, प्याज, गोभी आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पानी के शौकीन लोग पनीर की भी पकौड़ी बना सकते है. खाने में यह काफी मुलायम और स्वादिष्ट लगती है.