GNT PHOTOS 2023 10 03T141229.663
gnttv com logo

दूध समेत इन 7 चीजों के साथ कभी न खाएं केला

half peeled banana fruit

केला पेट के लिए काफी अच्छा होता है. लेकिन कई बार हम बिना सोचे समझें इसे किसी के साथ भी खा लेते हैं.

yellow banana fruit on brown wooden chopping board

जिसके कारण हमारे पेट को काफी नुकसान पहुंच सकता है. 

केले को दही/दूध के साथ नहीं खाना चाहिए. इससे पेट दर्द हो सकता है.

Banana Banana Che Gira GIF

Banana Banana Che Gira GIF

sliced ripe banana on round white ceramic plate

केले और नींबू को साथ में न खाएं, क्योंकि यह पचना काफी मुश्किल होता है. 

केले और अनार को साथ में न खाएं, क्योंकि इससे वजन बढ़ता है. 

3 yellow banana fruits on white surface

केले के साथ कभी भी गरम खाना न खाएं. इससे आपका मन खराब हो सकता है. 

केले के साथ नमकीन या मसालेदार खाने से बचें क्योंकि यह पेट में जलन कर सकता है.

बाजार की किसी भी चीज के साथ केला न खाएं.

अगर इन्हें खाने से आपको परेशानी होती है तो तुरंत किसी डॉक्टर से सलाह लें.