केला पेट के लिए काफी अच्छा होता है. लेकिन कई बार हम बिना सोचे समझें इसे किसी के साथ भी खा लेते हैं.
जिसके कारण हमारे पेट को काफी नुकसान पहुंच सकता है.
केले को दही/दूध के साथ नहीं खाना चाहिए. इससे पेट दर्द हो सकता है.
Banana Banana Che Gira GIF
Banana Banana Che Gira GIF
केले और नींबू को साथ में न खाएं, क्योंकि यह पचना काफी मुश्किल होता है.
केले और अनार को साथ में न खाएं, क्योंकि इससे वजन बढ़ता है.
केले के साथ कभी भी गरम खाना न खाएं. इससे आपका मन खराब हो सकता है.
केले के साथ नमकीन या मसालेदार खाने से बचें क्योंकि यह पेट में जलन कर सकता है.
बाजार की किसी भी चीज के साथ केला न खाएं.
अगर इन्हें खाने से आपको परेशानी होती है तो तुरंत किसी डॉक्टर से सलाह लें.