दिवाली पार्टी के लिए मजेदार हैं ये स्नैक्स

Image Credit: Meta AI

अगर आप इस सोच में हैं कि इस दिवाली में मेहमानों को क्या खास परोसा जाए, जो बनाने में भी आसान हो और मेहमानों को पंसद भी आए.

Image Credit: Meta AI

चलिए आपको कुछ आसान और टेस्टी स्नैक्स के बारे में बताते हैं, जो झटपट तैयार हो जाएगा और मेहमान चाव से उसे खाएंगे.

Image Credit: Meta AI

आलू टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले आलू उबलें, फिर उसे मसाले में डालकर फ्राई करें और हरी चटनी या मीठी चटनी के साथ सर्व करें. इस स्नैक्स को हर कोई पसंद करता है.

Image Credit: Meta AI

पनीर के टुकड़ों को मसाले और दही में मैरीनेट करके ग्रिल करें. इसे धनिया चटनी के साथ परोसें. ये हेल्दी भी है और स्वादिष्ट भी.

Image Credit: Meta AI

ब्रेड के स्लाइस में आलू की स्टफिंग भरकर इन्हें डीप फ्राई करें. यह स्नैक्स चाय के साथ भी अच्छा लगता है और बनाने में भी आसान है.

Image Credit: Meta AI

आलू और मसालों की स्टफिंग से बने छोटे-छोटे समोसे हर पार्टी की शान होते हैं. इन्हें आप पहले से तैयार कर फ्रिज में भी रख सकते हैं. पार्टी शुरू होने से पहले फ्राई कर सर्व कर सकते हैं.

Image Credit: Meta AI

पार्टी में चाट का कॉर्नर बनाएं और लोगों को पानी पूरी, सेव पूरी और भेल पूरी जैसे चाट स्नैक्स रखकर मेहमानों को सेल्फ सर्विस का आनंद लेने दें.

Image Credit: Meta AI

तले हुए पापड़ी के साथ दही, आलू, चटनी और मसालों से बनी पापड़ी चाट किसी भी पार्टी के स्टार स्नैक माने जाते हैं.

Image Credit: Meta AI

पनीर और आलू की स्टफिंग से बने चीज़ बॉल्स बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट होते हैं, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आते हैं.

Image Credit: Meta AI