बचे हुए चावलों से बनाएं ये रेसिपी
By: Nisha
बहुत बार रात या दोपहर के खाने से चावल बच जाते हैं और फिर से चावल खाने का मन नहीं होता है.
Photo Courtesy: Pinterest
ऐसे में, आप बचे हुए चावल से अलग-अलग रेसिपी बना सकते हैं.
Photo Courtesy: Pinterest
सबसे पहले तो आप बचे हुए सफेद स्टीम्ड चावल से खीर बना सकते हैं. यह सबसे आसान है.
Photo Courtesy: Instagram
खीर के अलावा आप बचे हुए चावल को मैश करके बैटर बना लें और इससे बहुत ही अच्छी इडली बन जाएंगी.
बचे हुए चावल को बेसन में डालकर आप पकौड़े भी बना सकते हैं.
Photo Courtesy: Pinterest
अगर रात को चावल बच जाए तो सबसे अच्छा है कि आप सुबह में इससे कटलेट बना लें.
इसके अलावा, आप बचे हुए चावल से लेमन या टमाटर राइस बना सकते हैं.
Photo Courtesy: Instagram
अगर आपको साउथ इंडियन पसंद है तो आप कर्ड राइस भी बना सकते हैं.