cropped rice flour face packs must try main

रोटी या चावल क्या है बेहतर?

gnttv com logo

(Photos credit: Unsplash)

Rice

कुई लोगों को रोटी खाना पसंद होता है तो कुछ को चावल. 

Rice Flour

चावल और रोटी दोनों ही हमारी डाइट में जरूरी है.

how-to-cook-basmati-rice-2

कई बार हम ये सोचते हैं कि आखिर दोनों में से कौन-सी चीज बेहतर है?

Rice

डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रोटी और चावल दोनों ही जरूरी हैं. 

photo 1470 1697448203

अगर सही से खाया जाए तो दोनों में से किसी को भी खाने से वजन कम हो सकता है. 

photo 1611 1697448203

इन दोनों को अपनी डाइट में बैलेंस करके खाना चाहिए.

rice flour face packs must try main

अगर आप चार दिन रोटी खा रहे हैं तो कम से कम दो दिन चावल खाएं. इससे दोनों का पोषण मिलेगा.

ज्वार, रागी और बाजरे की रोटियां खाने से हेल्थ अच्छी रहती है.

वहीं अगर आप सफेद की जगह ब्राउन राइस खाते हैं तो इससे आपको काफी फायदा होगा.