roasted masala chana

एनर्जी का पावरहाउस हैं भुने चने, वजन कम करने में मददगार

gnttv com logo
photo 1633536705550 c06044327482

चने हर हाल में आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं फिर चाहे आप इन्हें भिगोकर खाएं या फिर भुने हुए चने डाइट में शामिल करें. 

images 2 1

आज हम आपको बता रहे हैं भुने चनों को हमारी सेहत के लिए फायदे. भुने चने हमारे लिए कितने लाभकारी हैं ये जानकर आपको हैरानी होगी. 

salted roasted chana

आपको शायद ही पता हो लेकिन भुने हुए चने में प्रोटीन, फाइबर, फोलेट, मिनरल्स और फैटी एसिड अच्छी मात्रा में पाई जाती है. इस कारण भुने चने को एनर्जी का पावर हाउस कहा जाता है.

diabetes complications 1

चने में प्रोटीन, फाइबर और कॉम्प्लेक्स कार्ब्स होने से यह बल्ड शुगर को मैनेज करता है और इससे डायबिटीज का खतरा कम होता है.  

भुने चने में कोलीन नामक घटक होता है जो हमारे ब्रेन फंक्शन के लिए जरूरी है. इससे हमारा ब्रेन सही से काम करता है.  

fuu j Fu7RNjl pW0 unsplash

भुने हुए चने वजन घटाने में मदद करते हैं. चने खाने से आपको लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है और आप कम खाना खाते हैं.

fauzan my coeA8 DvtoU unsplash

भुने चने में आयरन की अच्छी मात्रा होती है तो इन्हें खाने से हीमोग्लेबिन की मात्रा भी सही हो जाती है.

coline hasle YCnycuWG7XY unsplash

भुने चने में मौजूद मैग्नीशियम स्किन को हाइड्रेट करता है और इससे कोलेजन सिंथेसिस बढ़ता है और आपकी स्किन अच्छी होती है. 

christopher campbell kFCdfLbu6zA unsplash 1

भुने चने रेगुलर खाने से आपका डाइजेशन भी अच्छा होता है. इसमें फाइबर की काफी मात्रा होती है जिससे पाचन सही से होता है.