flat-lay photography of assorted-variety of stir fried and vegetable foods
gnttv com logo

ये 5 चीजें पूरी करेंगी प्रोटीन की भूख

sunny side up egg on black ceramic plate

22 जुलाई से सावन शुरू होने वाले हैं. सावन के महीने में ज्यादातर लोग अंडा, मांस-मछली खाने से परहेज करते हैं.

redMeat-849360782-770x553

ऐसे में उन लोगों को बड़ी दिक्कत होती है जोकि रोजाना प्रोटीन के रूप में अंडे या फिर मीट खाते हैं.

white egg lot on brown wooden table

हालांकि ऐसे कई फूड हैं जिनमें अंडे की तरह ही प्रोटीन होता है.

तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है सावन में आप इन चीजों को खाकर भी प्रोटीन ले सकते हैं.

अंडा न खा पाने की स्थिति में आप पनीर खा सकते हैं. पनीर में प्रोटीन ज्यादा होता है.

green broccoli on white ceramic plate

अंडे की जगह आप सावन में ब्रोकली खा सकते हैं. ब्रोकली हाई रिच प्रोटीन हरी सब्जी है जिसमें अंडे से ज्यादा प्रोटीन होता है.

Pixabay almonds 1768792 1920

8 से 10 बादाम में करीब 12 ग्राम प्रोटीन होता है. इसे आप अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं.

1 कप सोयाबीन में 18 ग्राम प्रोटीन होता है. आप इसे भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

मसूर की दाल प्रोटीन का एक बेहतर स्रोत है. बाकी दालों के मुकाबले इसमें प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है.