सेहत और शरीर के ग्लोथ के लिए काले चने का सेवन महत्वपूर्ण माना जाता है. कुछ लोगों को चना उबालकर तो कुछ लोगों को भिगोकर खाना पसंद होता है.
हम आपको बताते हैं कि यदि आप इनमें से किसी बिमारी से गस्त हैं, तो आपको के चने खाने से परहेज करना चाहिए.
पेट फूलना या गैस बनना एक आम समस्या है, यदि आप इस तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो चने का सेवन ना करें.
गैस की समस्या
यदि आप पित्ताशय यानी Gallbladder की समस्याओं से परेशान हैं, तो आपको चने का सेवन नहीं करना चाहिए.
पित्ताशय की समस्या
काले चने खाने से आपका यूरिक एसिड बढ़ सकता है, तो आपको पहले से एसिड की समस्या है, तो चने खाने से बचें.
यूरिक एसिड
यदि आपके पथरी है, तो आपकों किसी भी तरह के चने(सफेद या काले) का सेवन करने से बचना चाहिए.
पथरी
यदि व्यक्ति को फ्लू या बुखार है, तो ऐसे में चने का सेवन नहीं करना चाहिए. चना आपके शरीर के ताकत देने के बजाय शरीर को और भी कमजोर कर सकता है.
बुखार या फ्लू
डायरिया के समय लोगों को चने नहीं खाने चाहिए, क्योकि चने में फाइबर पाया जाता है, जो डायरिया की समस्या को बढ़ा सकता है.
डायरिया
गठिया के रोग से परेशान मरीजों को चने का सेवन नहीं करना चाहिए.
गठिया