Image Credit: Meta AI
आजकल मार्केट में घी में मिलावट होने लगी है. असली और नकली घी में पहचान करना मुश्किल हो गया है.
Image Credit: Meta AI
लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं, जिससे आप असली और नकली घी की पहचान कर सकते हैं. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.
Image Credit: Meta AI
असली घी की महक मीठी होती है. जबकि नकली घी में कोई महक नहीं होती है. बल्कि इसमें हल्की सी केमिकल की गंध होती है.
Image Credit: Meta AI
असली घी का टेक्स्चर गहरा और मखमली होता है, जबकि नकली घी का टेक्स्चर हल्का और दरदरा होता है.
Image Credit: Meta AI
एक गिलास पानी में थोड़ा घी लें और उसमें कुछ बूंद आयोडीन की डालें. अगर रंग बदल जाता है तो घी में स्टार्च मिलाया गया है, जो नकली घी की पहचान है.
Image Credit: Meta AI
असली घी को थोड़ी सी मात्रा में हाथ पर रगड़ने से फौरन पिघल जाती है. लेकिन नकली घी पिघलने में समय लेती है.
Image Credit: Meta AI
एक गिलास पानी में घी की कुछ बूंद डालें, असली घी पानी के ऊपर तैरने लगेगी. जबकि नकली घी पानी में मिल जाएंगी.
Image Credit: Meta AI
असली घी का रंग हल्का पीला या सुनहरा होता है, जबकि नकली घी का रंग सफेद या बहुत गहरा पीला होता है.
Image Credit: Meta AI
असली घी को जलाने पर तुरंत जल जाता है. जबकि नकली घी जलने के बाद काल धुआं छोड़ता है.
Image Credit: Meta AI