सूप जिनसे दूर होगा सर्दी-जुकाम

सर्दियों में अक्सर सर्दी-जुकाम की समस्या हमें परेशान करती है. इसके लिए टेस्टी सूप पिएं जिससे आपकी सर्दी जल्दी भाग जाएगी.

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स सर्दी दूर करने और आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करते हैं.


पालक सूप

तेल में प्याज, लहसुन और अदरक के साथ कद्दू और सब्जियां डालें. इस सूप को पीने से इम्यूनिटी बढ़ती है.

कद्दू का सूप

Heading 3

सर्दी के लिए अदरक बहुत फायदेमंद होती है. ये जुकाम को दूर भगाने में मदद करती है.

अदरक-लहसुन सूप

टमाटर और तुलसी के सूप में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं ये सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है.

टमाटर सूप

इस सूप में थोड़ा दूध और कॉनफ्लोर डालकर इसे गाढ़ा कर सकते हैं.

ब्रोकली और बीन सूप

खूब सारी सब्जियों को मिलाकर इस सूप को बनाएं. फिर स्वाद अनुसार नमक और काली मिर्च डालकर सर्व करें.

मिक्स वेजिटेबल सूप

मशरूम को पहले उबाल लें. फिर इसमें दूध डालकर पका लें. गर्म-गर्म सर्व करें

मशरुम सूप