काले चने की टेस्टी रेसिपीज
काले चने से कई बेहतरीन डिशेज बनाई जा सकती है. ये खाने में बहुत टेस्टी लगती हैं.
काले चने को पीसकर आटे में मिलाकर इसके टेस्टी पराठे बनाए जा सकते हैं.
काले चने, ब्राउन ब्रेड और मसालों को मिलाकर आप कबाब बना सकती हैं.
चने को उबालने के बाद तरह-तरह की सब्जियां डालकर टेस्टी चाट तैयार कर लें.
काले चने उबालकर उसमें मनपसंद सब्जियां डालकर छौंक लगा लें. ग्रवी वाले चने सबको खूब पसंद आएंगे.
काले चने को पीसकर उसमें बेसन मिलाकर टेस्टी और क्रिस्पी पकौड़े तैयार करें. इसे लाल और हरी चटनी के साथ खाएं.
उबले आलू में चने मिलाकर टेस्टी ग्रेवी मिलाकर सब्जी बना लें. इसे पूड़ी या चावल के साथ खाएं
सुबह के नाश्ते में काले चने का चीला ट्राई करें. ये खाने में टेस्टी लगता है.