WhatsApp Image 2024 11 27 at 65834 PM 1ITG 1732714215007

फ्रांस में डिनर के बाद चीज खाने की परंपरा?

gnttv com logo

Images Credit: Meta AI

WhatsApp Image 2024 11 27 at 65208 PM 1ITG 1732714241983

फ्रांस में खाए जाने वाले सबसे पारंपरिक खाद्य पदार्थों में ब्रेड, पनीर और वाइन शामिल है. हर भोजन में किसी ना किसी तरह से ब्रेड या पनीर शामिल होता है.

WhatsApp Image 2024 11 27 at 65906 PMITG 1732714210590

फ्रांस में टेस्टी चीज खाने के साथ कल्चर और लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा है. अक्सर पार्टियों की शुरुआत में ही चटपटे स्नैक्स के साथ टेस्टी चीज को परोसा जाता है.

WhatsApp Image 2024 11 27 at 65214 PMITG 1732714246447

फ्रांस में डिनर के बाद भी टेस्टी चीज को परोसने की परंपरा है. लेकिन ऐसा क्यों है? चलिए बताते हैं.

फ्रेंच लोग मानते हैं कि चीज में मौजूद प्रोबायोटिक्स पेट को ठीक रखते हैं और डिनर को आसानी से पचाने में मदद करते हैं.

चीज में मौजूद गुड बैक्टीरिया हमारे पेट की सेहत को सुधारते हैं. लेकिन यह सिर्फ हाई-क्वालिटी और नेचुरल चीज में होता है.

चीज डिनर और डेसर्ट के बीच ब्रेक बनाता है. जिससे डेसर्ट का स्वाद बेहतर तरीके से निखर कर आता है.

फ्रेंच लोग ताजा नहीं, बल्कि एज्ड (पुराना पका हुआ) चीज खाते हैं. इसमें ज्यादा प्रोबायोटिक्स होते हैं.

फ्रेंच लोग थोड़ी मात्रा में चीज खाते हैं, जो डिनर के बाद हल्का महसूस कराने में मदद करता है.

डिनर के बाद चीज को वाइन के साथ खाने का चलन है, जो खाने का अनुभव को और भी शानदार बनाता है.