लीची में विटामिन-ए, विटामिन-सी, फाइबर जैसे कई गुण पाए जाते हैं.
इतने पोषण तत्वों के पाए जाने के बावजूद कुछ लोगों को लीची का सेवन करने से बचना चाहिए.
जिन लोगों के गले में खराश है या खांसी है. उन्हें लीची बिलकुल भी नहीं खानी चाहिए.
एसिडिटी, अपच या पेट सम्बंधी किसी दिक्कत के होने पर लीची नहीं खानी चाहिए.
जिन लोगों को त्वचा से जुड़ी समस्या हैं. उन्हें भी लीची का सेवन करने से बचना चाहिए.
डायबिटीज के मरीजों को अधिक मात्रा में लीची नहीं खानी चाहिए.
जो लोग दिल से जुड़ी किसी समस्या की दवा ले रहे हैं, वह भी लीची का सेवन करने से बचें.
इन दावों की पुष्टि gnttv.com नहीं करता है. विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.