मिश्री को सौंफ के साथ रोजाना एक चम्मच पीने से वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
मिश्री में डाइजेस्टिव गुण पाए जाते हैं. जिसका सेवन करने पाचन प्रक्रिया को सुधारने में मदद मिलती है.
मिश्री चीनी का अनडिफाइंड रूप होता है. जिसके चलते मिश्री को शरीर को तुरंत ऊर्जा पाने के लिए अच्छा स्रोत माना जाता है.
आयुर्वेद के मुताबिक मिश्री को गर्म दूध के साथ हर रात पीने से याददाश्त मजबूत होने के साथ ही मानसिक तनाव से राहत मिलती है.
मिश्री की तासीर ठंडी होती है, इसका सेवन करने से शरीर गर्मी के प्रभाव से दूर रहती है.
Medium close-up shot of a blonde girl drinking water while standing in the shade under a bridge.
Medium close-up shot of a blonde girl drinking water while standing in the shade under a bridge.
मिश्री का सेवन रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाने में सहायक साबित हो सकता है.
गर्भवती महिलाओं में चिंता, तनाव और डिप्रेशन की समस्या देखने को मिलती है. मिश्री का सेवन करने से गर्भवती महिलाओं को इस समस्याओं से राहत मिल सकती है.
Slow-motion shot of a pregnant woman taking a photo of her belly.
Slow-motion shot of a pregnant woman taking a photo of her belly.
खांसी और गले में खराश हो तो सौंफ और मिश्री का सेवन करने से इससे जल्द राहत मिलती है.