खाने का स्वाद बढ़ा देंगी ये चटनियां
रोटी या चावल के साथ खट्टी-मीठी टमाटर की चटनी मिल जाए तो मजा ही आ जाता है.
नारियल की चटपटी चटनी बनाएं और कभी भी दोसा या इडली के साथ खाएं.
आंवला की चटनी न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाएगी बल्कि आंवला स्किन व हेयर के लिए अच्छा रहता है.
अंजीर की चटनी के बारे में शायद ही आपने सुना हो लेकिन यह खाने में मजेदार होती है.
धनिए की चटनी को आप पराठे, दोसा के साथ या ब्रेड पर लगाकर भी खा सकते हैं.
लहसुन की चटनी को आप रोटी, चावल, इडली, और दोसा, किसी के साथ भी खाएं, ये खाने का स्वाद दोगुना कर देगी.
इमली की चटनी को आप स्पेशल डिशेज जैसे समोसा, ब्रेड पकौड़ा के साथ बना सकते हैं.
आम का अचार ही नहीं चटनी भी कमाल की बनती है. कहीं भी मिले तो ट्राई जरूर किजिएगा.