भारत के बाहर से आए हैं ये देशी व्यंजन
गुलाब जामुन को भारतीय मिठाइयों का राजा कहा जाता है लेकिन वास्तव में यह मिठाई फारसी है.
Courtesy : Instagram
जी हां, हम सबके फेवरेट समोसे भारत में नहीं बल्कि 10वीं शताब्दी से पहले मिडिल ईस्ट में बने थे.
हर भारतीय घर में बनने वाले दाल-भात वास्तव में नेपाल से भारत आए हैं.
Courtesy : Instagram
राजमा भारत में पंजाबियों ने नहीं बल्कि पुर्तगालियों ने दिया और फिर मेक्सिकन लोगों ने इसे भिगोने और उबालने का तरीका दिया.
Courtesy : Instagram
नॉन-वेजेटेरियन्स का फेवरेट चिकन टिक्का मसाला पहली बार ग्लासगो, स्कॉटलैंड में बना था.
Courtesy : Instagram
दक्षिण भारत की फिल्टर कॉफी भी यमन से
भारत आई है.
Courtesy : Instagram
चौंक गए न? पर सच यही है कि जलेबी भी मिडिल ईस्ट की देन है.
Courtesy : Instagram
आप नान को कितना ही पंजाबी कह लें पर असल में यह फारस से भारत आया है.
Courtesy : Instagram
Related Stories
इस फल से कम होता है मोतियाबिंद का रिस्क
गर्मी के मौसम में इस छोटे से फल को खाने के बड़े फायदे
गर्मियों में कौन सा ड्राई फ्रूट सबसे अच्छा होता है?
ये 7 मशरूम कभी नहीं खाना चाहिए