fruits and vegetables 1024x683 1

विटामिन C से भरपूर होते हैं ये फ्रूट और ड्रिंक्स 

gnttv com logo
pexels lukas 1414134

हमारे इम्यून सिस्टम की बेहतरी के लिए विटामिन C बहुत ही महत्वपूर्ण विटामिन है. 

shutterstock 362885486 1

विटामिन सी को एस्कॉर्बिक एसिड भी कहा जाता है और यह शरीर के लिए एक जरूरी सूक्ष्म पोषक तत्व है.

pexels luiz m santos 760281

आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे फूड और ड्रिंक्स के बारे में जो विटामिन सी के अच्छे सोर्स हैं और इन्हें आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

नींबू विटामिन सी, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट का पावरहाउस है. नींबू एनीमिया, हृदय रोग के खतरे और कैंसर जैसी बिमारियों में मदद कर सकता है. 

mary b 2qGtWF Tr0Y unsplash

अमरूद में 126 मिलीग्राम विटामिन सी होता है, जो ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है. 

विटामिन सी से भरपूर कीवी तनाव को कम करने और इम्यूनिटी में सुधार करने में मदद करती है. इसमें संतरे से लगभग दोगुनी मात्रा में विटामिन सी होता है.

pexels anna shvets 3683206

संतरा विटामिन सी से भरपूर होता है. इसमें विशेष रूप से स्किन कैंसर के खिलाफ सूजन-रोधी और कैंसर-रोधी गुण होते हैं. 

अंगूर और अंगूर का जूस आपको जरूरी पोषक तत्व देता है और यह पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट है.

स्ट्रॉबेरी और स्ट्रॉबेरी के जूस में विटामिन सी, मैंगनीज, फोलेट और अन्य एंटीऑक्सीडेंट का एक पॉवरफुल मिश्रण होता है. स्ट्रॉबेरी मधुमेह, कैंसर, हृदय रोग आदि को रोकने में मदद कर सकती है.