मौसम अब धीरे-धीरे बदलने लगा है. जल्द वसंत का मौसम आने वाला है, वसंत ऋतु को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.
ठंड और गर्मी की तरह वसंत ऋतु में भी खान-पान और रहन सहन को बदलने की जरूरत होती है.
स्प्रिंग सीजन में कुछ चीजों से परहेज करना जरूरी है. बाहर मौसम बदलते ही शरीर में कई तरह के परिवर्तन आने लगते हैं.
बदलते मौसम में डाइट का खास ख्याल रखना चाहिए. बहुत सारे लोगों को नहीं मालूम होता कि मौसम के हिसाब से क्या खाना चाहिए और क्या नहीं
इस मौसम में चंदन के तेल से मालिश करनी चाहिए. स्प्रिंग सीजन में चंदन के तेल से मालिश करना शरीर को आराम पहुंचाता है.
बॉडी को फिट रखने के लिए फिजिकल एक्टिविटी करें. स्प्रिंग सीजन एक्सरजाइस के लिए परफेक्ट होता है. इस मौसम में आप सुबह या शाम कभी भी आधा घंटे व्यायाम करें.
शहद को गुणों का भंडार माना जाता है. मोटापा, सर्दी खांसी और गले की खराश दूर करने के लिए शहद का इस्तेमाल करें.
इस मौसम में ज्यादा तला भुना न खाएं वरना नुकसान हो सकता है. खट्टी और मीठी चीजें एक साथ न खाएं.
ठंडे पानी की बजाय गुनगुने पानी से नहाएं. शराब का सेवन बिल्कुल न करें.
स्प्रिंग सीजन में पर्याप्त नींद लें. ज्यादा हैवी खाना न खाएं .