आमतौर पर जब हम फलों की बात करते हैं तो उनका नाता हमारी बेहतर सेहत से होता है.
लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ फलों को खाने से जान को खतरा हो सकता है.
दुनियाभर में कई ऐसे फल हैं जो दिखने में जितने स्वादिष्ट और लजीज होते हैं, लेकिन सेहत के लिए उतना ही घातक हैं.
स्टार फ्रूट में कैलोरी कम होती है और फाइबर, विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. हालांकि, अगर आपको गुर्दे की समस्या है तो आप इस फल को खाने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
आड़ू के बीज में एमिग्डालिन नामक एक यौगिक होता है जो पेट में जाने पर हाइड्रोजन साइनाइड में बदल जाता है और जहर बन जाता है.
जटरोफा में पाया जाने वाला बीज खतरनाक जहर का काम करता है. जटरोफा के बीज उल्टी, दस्त और गुर्दे की क्षति का कारण बन सकते हैं. यहां तक की इससे जान तक जा सकती है.
पोकबेरी को खाने पर पेट में दर्द, मतली, उल्टी और खूनी दस्त तक हो सकते हैं. इसका बीज भी बहुत जहरीला होता है.
सी बकथॉर्न बेरीज अमेरिका, कनाडा, पूर्वी एशिया के कई देशों में पाया जाता है. टॉक्सिक तत्वों से भरपूर इस बेरी को अगर गलती से भी कोई खा ले तो नर्वस सिस्टम में सूजन और कई सीरियस समस्या हो सकती हैं.
यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें