स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी अच्छे हैं आपकी किचन
के ये मसाले

एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट होती है हल्दी. लिवर को करती है स्वस्थ, बढ़ाती है पाचन शक्ति

विटामिन सी, पौटेशियम का भंडार है लाल मिर्च. पाचन में करती है मदद

अस्थमा के मरीजों के लिए अच्छा रहता है साबुत धनिया

लौंग से दूर भाग जाएगा दांत का दर्द और
मुंह की बदबू

गैस, एसिडिटी को दूर करती है इलायची

स्किन को अच्छा करती है सौंफ और डाइजेस्टिव हेल्थ को करती है बेहतर

कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर को मेंटेन करती है मेथी

डाइजेशन को अच्छा रखता है अमचूर

ठंड में हाइड्रेट रहने के लिए खाएं ये फल