नवरात्रि के व्रत में इन मसालों से करें परहेज

नवरात्रि व्रत के दौरान सभी चीजों को खाने की अनुमति नहीं होती है और व्रत की थाली बहुत अलग होती है. 

इसी तरह बहुत से मसाले भी आप व्रत में नहीं खा सकते हैं. 

आज हम आपको बता रहे हैं उन मसालों के बारे में जिन्हें आप उपवास के दौरान नहीं खा सकते हैं.

गरम मसाला नवरात्रि के व्रत में वर्जित है. 

व्रत में आप धनिया पाउडर (धनिया) भी नहीं खा सकते हैं.

आपको शायद पता न हो लेकिन बहुत सी जगहों पर हल्दी भी व्रत में नहीं खाई जाती है.

नवरात्रि के उपवास में सरसों से भी आपको परहेज करना होगा. 

मेथी के बीज भी आप व्रत में नहीं खा सकते हैं. 

आपको व्रत के दौरान हींग भी नहीं खानी चाहिए.