भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान की पूजा से घर में खुशहाली बनी रहती है.
पूजा के दौरान भगवान राम को उनका पसंदीदा भोजन अर्पित करने से उनकी विशेष कृपा बनी रहती है.
22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस दिन भगवान राम को विशेष भोग लगाएं जाएंगे.
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन भगवान राम को भोग लगाना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं उनके प्रिय भोग के बारे में.
भगवान राम को खीर बेहद खीर बेहद प्रिय है. दूध और खोये से बनी खीर का भोग भगवान राम को लगा सकते हैं.
भगवान राम के जन्म के समय खीर बनाई गई थी. इस कारण रामलला को खीर बहुत प्रिय है.
भगवान राम को धनिया से बनी पंजीरी का भोग लगाना भी बहुत शुभ माना जाता है. उनकी पूजा के समय विशेष रूप से धनिया में शक्कर और गुड़ बनाकर धनिया की पंजीरी तैयार की जाती है.
भगवान राम की पूजा के समय तुलसी का जरूर इस्तेमाल करें. बिना तुलसी पत्ता के राम जी की पूजा अधूरी मानी जाती है.
भगवान राम को कलाकंद और बर्फी का भोग लगाया जा सकता है. घर पर बर्फी बनाए और आनंद लें.
भगवान राम को भोग लगाने वाले भोजन में नमक का इस्तेमाल करना चाहिए.