(Photos credit: Pixels/Getty Images)
हमारे आसपास ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो सिर्फ वेज खाना पसंद करते हैं. उनको नॉन-वेज खाना पसंद नहीं होता है.
UNESCO की 2024 की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं जहां के लोग सबसे अधिक वेज खाना खाते हैं. आइए इन 10 वेजीटेरियन देशों के बारे में जानते हैं.
1. भारत इंडिया में सबसे ज्यादा वेज फूड खाने वाले लोग हैं. भारत में 20-40% लोग शाकाहारी खाना करते हैं. इंडिया की कुल आबादी लगभग 141.72 करोड़ है.
2. मेक्सिको दुनिया के टॉप वेजीटेरियन देशों में मेक्सिको दूसरे नंबर पर है. मेक्सिको में 19% लोग वेज खाना पसंद करते हैं. मेक्सिको की कुल आबादी लगभग 12.75 करोड़ है.
3. ब्राजील ब्राजील में भी काफी लोग वेजेटेरियन हैं. ब्राजील में 14% लोग शाकाहारी हैं. ब्राजील वेजीटेरियन देशों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर है. ब्राजील की कुल आबादी लगभग 21.53 करोड़ है.
4. ताइवान चीन से सटे ताइवान की कुल आबादी लगभग 2.36 करोड़ है. ताइवान में लगभग 13.5% लोग वेज खाना पसंद करते हैं.
5. इजराइल इजरायल में वेज खाना लेने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. इजराइल में 13% लोग वेजीटेरियन हैं. इजरायल की कुल जनसंख्या लगभग 95.6 लाख है.
6. ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया की कुल आबादी लगभग 2.6 करोड़ है. ऑस्ट्रेलिया में ज्यादातर लोग नॉन-वेज खाना पसंद करते हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में 12.1% लोग शाकाहारी भी हैं.
7. अर्जेंटीना अर्जेन्टीना दक्षिण अमेरिका का एक देश है. अर्जेंटीना की टोटल पॉपुलेशन 4.62 करोड़ है. अर्जेंटीना में लगभग 12 फीसदी लोग वेज फूड खाना पसंद करते हैं.
8. फिनलैंड फिनलैंड नॉर्थ यूरोप का एक नॉर्डिक देश है. फिनलैंड की कुल आबादी 55.6 लाख है. फिनलैंड की कुछ आबादी है जो पूरी तरह से वेजीटेरियन हैं. फिनलैंड की लगभग 12% लोगों को शाकाहारी पकवान खाना अच्छा लगता है.
9. स्वीडन स्वीडन यूरोप की एक देश है जो फिनलैंड से सटा हुआ है. स्वीडन की लगभग 12 प्रतिशत आबादी शाकाहारी है. स्वीडन देश की कुल जनसंख्या लगभग 1.05 करोड़ है.
10. ऑस्ट्रिया ऑस्ट्रिया भी यूरोप का एक छोटा-सा देश है. ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना है और देश की टोटल पॉपुलेशन लगभग 90.4 लाख है. ऑस्ट्रिया में 11 फीसदी लोग वेजीटेरियन हैं.