जानिए कहां उगते हैं सबसे ज्यादा आम 

(Photos Credit: Meta AI)/Pexels

दुनिया में सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला फल आम दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में पाया जाता है. पिछले साल भारत आम उत्पादन में मामले में सबसे आगे रहा. 

भारत के अल्फांसो और केसर आम को इस फल की सबसे अच्छी किस्में माना जाता है. ये न सिर्फ़ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले आम हैं. 

महाराष्ट्र में रत्नागिरी और इसके आस-पास के इलाकों को सबसे बेहतरीन आम - अल्फांसो या हापुस के लिए बेहतरीन हॉटस्पॉट के रूप में जाना जाता है. अल्फांसो आम को 'आमों का राजा' कहा जाता है.

देश के उत्तरी क्षेत्र में सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला दशहरी आम उत्तर प्रदेश के मलीहाबाद में उगाया जाता है. यह आम अपने मीठे, रसीले गूदे और सुगंध के लिए जाना जाता है.

भारत की सिलिकॉन वैली, बेंगलुरु में उगाए जाने वाले आमों को तोतापुरी आम के नाम से जाना जाता है. ये आम भारत के अलग-अलग हिस्सों और विदेशों में बेचे जाते हैं.

मुर्शिदाबाद हिमसागर और किशन भोग आमों के लिए मशहूर है.

मालदा आम को फजली के नाम से भी जाना जाता है. यह सबसे भारी आम है, जिसका वजन 700-1500 ग्राम होता है.

भारत के बाद, चीन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आम उत्पादक है. इसके अनुकूल मौसम के कारण आम की खेती खूब होती है. 

इंडोनेशिया और फिर पाकिस्तान भी अच्छे आम उत्पादक देश हैं. पाकिस्तान 24 किस्म के आमों का उत्पादन करता है.