photo 1606 1702302594

2023 में सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किए गए ये फूड्स

gnttv com logo

इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हेल्दी फूड आइटम्स किए गए हैं.

photo 1559 1702302551

चलिए जानते हैं कि इस साल गूगल पर लोगों ने कौन से फूड्स के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया है.

photo 1602 1702302687

2023 में लोगों ने मिलेट्स के बारे में ज्यादा जानने की कोशिश की है.

गूगल पर लोगों ने एवोकाडो के बारे में भी जानने की कोशिश की. एवोकाडो काफी पौष्टिक और हेल्दी होता है.

मटन रोगन जोश गूगल पर सर्च किए गए फूड्स में तीसरे स्थान पर है. नॉनवेज खाने के शौकीनों के ये काफी पसंद आता है.

काठी रोल्स भी इस साल लोगों का पसंदीदा फूड आइटम रहा. लोगों ने गूगल इसे बनाने की रेसिपी और इसे कहां अच्छा मिलता है, यह जानना चाहते थे. 

टिंड फिश के बारे में भी लोगों ने गूगल से जानकारी ली. ये फिश ओमेगा -3 फैटी एसिड से भी भरपूर होती है.