बथुआ के पत्तों में छिपा है इन बीमारियों का इलाज

बथुआ की सब्जी खाने में स्वादिष्ट के साथ-साथ सेहत को भी कई लाभ पहुंचाती है, क्योंकि बथुआ पोषक तत्वों का भंडार होता है. ठंड के मौसम में बथुआ की सब्जी का सेवन करने से स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

इसका साग खाने से गुर्दों में पथरी नहीं होती

बथुआ का सेवन बालों के लिए फायदेमंद होता है, क्योंकि बथुआ विटामिन से भरपूर होता है.

बथुआ का सेवन आंखों के लिए बेहद फायदेमंद होता है, आंखों की रोशनी में सुधार करने में मदद करता है. 

मलेरिया या बुखार है तो बथुआ का सेवन आपके लिए लाभकारी है.

बथुआ स्किन एलर्जी को दूर करता है.

कब्ज से राहत दिलाने में  बथुआ बेहद कारगर है.

बथुए की पत्तियों को कच्चा चबाने से सांस की बदबू और दांतों से जुड़ी अन्य समस्याओं में फायदा होता है.

शरीर में जमे विषाक्त पदार्थ को निकालने के लिए बथुआ का सेवन काफी फायदेमंद होता है.