इन तरीकों से फ्रूट चाट को रख सकते हैं फ्रेश

गर्मी में ज्यादातर लोग हेल्दी फूड में फ्रूट चाट को शामिल करना नहीं भूलते हैं. यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.

Courtesy: Instagram

गर्मी के मौसम में फ्रूट चाट जल्दी खराब होने लगता है. ऐसे में इसे ज्यादा समय तक फ्रेश रखना सबसे बड़ी चुनौती होती है.

Courtesy: Instagram

कुछ तरीके अपनाकर गर्मी के मौसम में फ्रूट चाट को अधिक समय तक फ्रेश रखा जा सकता है.

Courtesy: Instagram

ज्यादातर लोग फ्रूट चाट तैयार करते समय ही उसमें नमक डाल देते हैं. जिससे फ्रूट चाट जल्दी खराब होने लगता है.

Courtesy: Instagram

फ्रूट चाट को ज्यादा समय तक फ्रेश रखने के लिए उसमें नमक उस समय डालें, जब आप उसे खाने जा रहे हों.

Courtesy: Instagram

फ्रूट चाट को बिना नमक डाले फ्रिज या किसी ठंडी जगह पर रख सकते हैं. जिससे ये काफी समय तक फ्रेश रहता है.

Courtesy: Instagram

फ्रूट चाट को ज्यादा समय तक सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि रसदार फलों को इसमें शामिल ना करें.

Courtesy: Instagram

अगर चाट में रसदार फलों को शामिल करते हैं तो ये जल्दी गलने लगते हैं. जिससे चाट जल्दी खराब होने लगता है और स्वाद भी बेकार हो जाता है.

Courtesy: Instagram

अगर चाट में रसदार फल शामिल करना चाहते हैं तो इसे पहले से काटकर ना रखें. जब खाना हो, तभी उसको चाट में शामिल करें.

Courtesy: Instagram