इंडिया का नेशनल फूड  क्या है?

(Photos Credit: Getty)

भारत के राष्ट्रीय पक्षी का मोर है. यही वजह है कि भारत में मोर को मारना एक अपराध है.

भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ है. बाघ को बचाने के लिए सरकार तरह-तरह के काम करती है.

आपने कभी भारत के राष्ट्रीय खाने के बारे में सोचा है. भारत का राष्ट्रीय खाना क्या है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. भारत में अपने आप में कई दुनिया हैं. हर राज्य का खाना और बोली अलग होती है. ऐसे में राष्ट्रीय खान खोजना मुश्किल हैं.

2. भारत में एक डिश ऐसी है जो सभी जगह खाई जाती है. वो डिश ही भारत का राष्ट्रीय खाना है.

3. वैसे तो भारत का कोई राष्ट्रीय खाना नहीं है लेकिन खिचड़ी को देश का नेशनल फूड माना जाता है.

4. खिचड़ी के राष्ट्रीय फूड होने के पीछे कई सारी वजहें हैं. खिचड़ी हर राज्य में खाई जाती है, लोगों को भी पसंद होती है.

5. भारत में अलग-अलग जगह खिचड़ी बनाने का तरीका अलग हो सकता है लेकिन खिचड़ी लाजवाब होती है. यही वजह है कि खिचड़ी भारत का नेशनल फूड माना जाता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.