(Photo Credit: Pixabay)
दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी चावल खाती है. यह उन चुनिंदा चीजों में से है जो कई संस्कृतियों का हिस्सा है.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि चावल जैसी चीज भी हज़ारों में बिक सकती है?
दरअसल दुनिया के सबसे महंगे चावल की कीमत हज़ारों में ही है!
दुनिया का सबसे महंगा चावल है किनमेमाई चावल. इसे जापान की टोयो राइस कॉर्पोरेशन नाम की कंपनी बनाती है.
इसकी कीमत 110-150 डॉलर प्रति किलो के बीच है. यानी करीब 13 हज़ार रुपए तक.
इस चावल के ऊंचे दाम का कारण है इसे पॉलिश करने का तरीका. टोयो कॉर्पोरेशन ने इस तरीके को पेटेंट करवा लिया है.
किनमेमाई राइस इसलिए भी खास है क्योंकि इसे पकाने से पहले धोने की ज़रूरत नहीं पड़ती.
इसे पचाना आसान है और इससे सेहत को भी कई फायदे मिलते हैं, जो आम चावल से नहीं मिलते.
इस चावल को एक शानदार बॉक्स में पैक करके बेचा जाता है. लोग इसे गिफ्ट के तौर पर भी एक-दूसरे को देते हैं.
यह बात और है कि आम आदमी के लिए इस चावल को अफॉर्ड कर पाना संभव नहीं है.