(Photos: Unsplash/AI)
समोसा एक प्रसिद्ध भारतीय स्नैक है, जिसे दुनिया भर में इसके भारतीय नाम से ही पहचाना जाता है.
समोसा एक तिकोना या कभी-कभी चौकोर आकार का होता है, जिसे डीप फ्राई किया जाता है.
इसके अंदर आलू, मटर और मसालों का स्वादिष्ट मिश्रण भरा होता है.
समोसा का जिक्र भारतीय भोजन की संस्कृति में गर्व के साथ किया जाता है.
पश्चिमी देशों में इसे "Indian savory pastry" या "fried stuffed pastry" के रूप में भी परिभाषित किया जाता है.
अब यह वैश्विक लोकप्रियता हासिल कर चुका है. इसे अक्सर चटनी या सॉस के साथ परोसा जाता है.
हालांकि, कई लोग हैं जो नहीं जानते हैं कि इसे अंग्रेजी में क्या कहते हैं.
समोसा को अंग्रेजी में Rissole कहा जाता है.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.