gf8c41508a 1731352057

इन्हें खाइए और पेट में बन रही है गैस से तुरंत छुटकारा पाइए

gnttv com logo

(Photo Credit: Pixabay)

pexels pho 1731352475

यदि आप भी पेट में बन रही गैस से परेशान हैं तो हम आपको कुछ खाने-पीने की चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें खाकर आप गैस से छुटकारा पा सकते हैं.

pexels pho 1731352606

यदि आपके पेट में गैस बन रही है तो तुरंत दही खाना शुरू कर दीजिए. दही के सेवन से आप गैस और ब्लोटिंग दोनों ही दिक्कतों से छुटकारा पा सकते हैं.

gacf5ab5f9 1731352702

अदरक खाकर भी आप पेट गैस से छुटकारा पा सकते हैं. अदरक की चाय बनाकर पी सकते हैं. अदरक के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण गैस दूर करते हैं.

पौटेशियम से भरपूर केले पेट को राहत देते हैं. ब्लोटिंग हो या फिर पेट में गैस लगातार बन रही हो, एक से दो केले खाकर आप इन दिक्कतों से छुटकारा पा सकते हैं. 

नींबू पानी एसिडिटी, गैस, ब्लोटिंग और जी मिचलाने की दिक्कत को दूर करने में मददगार है. पेट में गैस बन  रही है तो आप नींबू पानी बनाकर पी सकते हैं.

 फाइबर की उच्च मात्रा सेब में होती है. सेब को खाने से गैस की समस्या दूर हो जाती है. 

आपके पेट में गैस बन रही है तो रोज पपीता खाना शुरू कर दीजिए. पपीता एक ऐसा फल है, जो पाचन में मदद करता है और गैस की समस्या को कम करता है.

आप पेट की गैस से राहत पाने के लिए हींग का सेवन भी कर सकते हैं. एक गिलास गुनगुना पानी लेकर उसमें भुनी हुई हींग और काली मिर्च का पाउडर मिलाकर पी जाएं.

पेट में गैस की समस्या हो रही है तो जीरा पानी पीना शुरू कर दीजिए. जीरा एसिड न्यूट्रलाइजर के रूप में कार्य करने के साथ पाचन से संबंधित समस्याओं जैसे गैस, अपच और कब्ज से छुटकारा दिलाने में मदद करता है.