WhatsApp Image 2025-01-20 at 15.35.58_0af45c46

कंप्यूटर जैसा तेज दिमाग के लिए क्या खाएं?

gnttv com logo

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

photo 1592 1737367939

हमारे मस्तिष्क को अच्छी तरह से काम करने के लिए बहुत अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है. हम आपके बता रहे हैं कि क्या खाने से दिमाग कंप्यूटर जैसा तेज हो जाएगा.

photo 1576 1737368000

हमारे शरीर के विकास के साथ दिमाग के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां बहुत जरूरी हैं. पालक, पत्ता गोभी, फूल गोभी, ब्रोकली, केल खाने से दिमाग तेज होता  है.

photo 1631 1737368066

नट्स जैसे अखरोट, पिस्ता, बादाम को आहार में जरूर शामिल करना चाहिए. ये हमारे ब्रेन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

g83ca8ff8d 1737368129

चाय और कॉफी पीने से दिमाग की इन्फॉर्मेशन प्रॉसेस करने की क्षमता बढ़ती है. कॉफी में कई शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो मस्तिष्क के स्वास्थ्य का समर्थन करने में मदद कर सकते हैं.

pexels pho 1737368206

टमाटर मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छे खाद्य पदार्थों में एक है. इसे खाने से अल्जाइमर और पार्किंसंस रोग जैसी मेमोरी से जुड़ी बीमारियों को दूर रखने में मदद मिलती है.

pexels pho 1737368281

साल्मन और टूना मछली ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होती हैं, जो दिमाग की सेहत के अलावा हमारी ओवरऑल हेल्थ के लिए भी जरूरी है.

pexels pho 1737368362

हर व्यक्ति को बेरीज जरूर खानी चाहिए. कई रिसर्च में पाया गया कि बेरीज का सेवन करने वाल लोगों में याददाश्त से जुड़ी परेशानियों बाकी लोगों की तुलना में दो से ढाई साल देरी से पाई गईं.

g387be03e8 1737368447

डार्क चॉकलेट खाने से दिमाग तेज होता है. डार्क चॉकलेट में  एंटीऑक्सिडेंट, फ्लेवोनोइड्स और कैर्प भरपूर होते हैं, जो ब्रेन बूस्टर का काम करते हैं.

egg white 1737368536

अंडे कई प्रकार के बी विटामिन जैसे बी6, बी12 और बी9 से भी भरपूर होते हैं. अध्ययनों से पता चलता है कि ये विटामिन मस्तिष्क के सिकुड़न को रोकने और वृद्ध लोगों में दिमागी कमजोरी को रोकने में मदद कर सकते हैं.

pexels pho 1737368620

हल्दी दिमाग के लिए सुपर फूड है. हल्दी में करक्यूमिन नामक केमिकल कंपाउंड पाया जाता है, जो दिमाग की हेल्थ को फायदे पहुंचाता है. ये लोगों में अल्जाइमर के खतरे को रोकने के साथ ही मस्तिष्क की कोशिकाओं में वृद्धि भी करता है.