photo 1558 1744230800

खाना बनाते समय कब डालना चाहिए नमक

gnttv com logo

(Photo Credit: Meta AI)

gdef3d7669 1744230635

किसी भी खाने का नमक स्वाद बढ़ा सकता है और बिगाड़ भी सकता है. इसका इस्तेमाल करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.

g284212389 1744230635

दाल या सब्जी या किसी अन्य व्यंजन में ज्यादा नमक डाल देने पर यह  खाने योग्य नहीं रह जाता है.

pexels pho 1744230756

नमक सही मात्रा में हो इसलिए आप रेसिपी के अनुसार इसे डालें. नमक डालने के बाद उसे चखते रहें.

WhatsApp Image 2025-04-10 at 02.04.07_2f5fa649

किसी भी व्यंजन में नमक का सही समय पर डालना भी जरूरी होता है. इससे डिश का स्वाद अच्छा होता है.

WhatsApp Image 2025-04-10 at 02.04.38_1df92fad

यदि आप सुखी सब्जी बना रहे हैं तो नमक को सबसे आखिरी में डालना चाहिए क्योंकि नमक सब्जियों से नमी खींच लेता है.

WhatsApp Image 2025-04-10 at 02.05.29_c51d78ba

नमक को सब्जी बनाने के शुरुआत में डालने पर सब्जी नरम और मुलायम हो जाएगी. जिन सब्जियों में पानी की मात्रा ज्यादा होती है, उनमें इस ट्रिक को अपना सकते हैं.

WhatsApp Image 2025-04-10 at 02.09.03_15438187

राजमा और छोले जैसे बींस को पकाने से पहले रात भर नमकीन पानी में भिगो दें. फिर आप इसे बनाने के शुरुआत में या अंत में थोड़ा सा नमक छिड़क सकते हैं.

WhatsApp Image 2025-04-10 at 02.09.43_c5d0de87

चावल और पास्ता उबालते समय पानी में एक चुटकी नमक डालना अच्छा होता है.स्टार्चयुक्त खाने की चीजें सारा नमक सोख लेती हैं और ज्यादा टेस्टी बन जाते हैं.

WhatsApp Image 2025-04-10 at 02.10.18_9a7531e5

सूप में आप नमक जितनी देर से चाहें उतनी देर से डाल सकते हैं क्योंकि पानी में नमक मिलाना आसान होता है.