किस देश के लोग खाते हैं सबसे ज्यादा मांस?
वार्षिक मांस की खपत के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर है. यहां मांस और मछली उत्पादों की प्रति व्यक्ति खपत 147 किग्रा है.
अमेरिका में प्रति व्यक्ति वार्षिक मांस की खपत 146 किलोग्राम है.
फ्रांस के लोग मीट खाने में तीसरे स्थान पर आते हैं.
अर्जेंटीना में प्रति व्यक्ति मांस की खपत 117 किलो है.
मीट और मछली से जुड़े प्रोडक्ट खाने में इटली पांचवें नंबर पर है.
ब्राजील में प्रति व्यक्ति मांस की खपत 109 किलो है.
मास खाने में यूके के लोगों का सातवां स्थान है.
पश्चिमी देशों में, खासकर पश्चिमी यूरोप के ज़्यादातर देशों में प्रति व्यक्ति वार्षिक मांस की खपत 80 से 90 किलोग्राम है.
दुनिया के गरीब देशों में मांस की खपत बेहद कम है. भारत में प्रति व्यक्ति मास की खपत 11 किलो है.