(Photos: Getty)
न्यू ईयर बस आने ही वाला है. इस दिन लोग जम कर पार्टी करेंगे और कई लोग पार्टी में शराब भी शामिल करेंगे.
शराब को आमतौर पर लोग नीट पीना कम पसंद करते हैं. इसलिए शराब को वो कई चीजों में मिला कर पीते हैं.
शराब को लोग पानी, सोडा और कोल्ड ड्रिंक में भी मिला कर पीते है. लेकिन क्या शराब में कोल्ड ड्रिंक मीला कर पीना सही है. आइए जानते है.
शराब में कोल्ड ड्रिंक मिलाकर पीने से आपको जल्दी नशा होने लगता है. और यह आपकी सेहत के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है.
इस तरह शराब पीने से आपके शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है और इससे आपको डिहाइड्रेशन हो सकता है.
शराब में कोल्ड ड्रिंक मिलाकर पीने से शुगर लेवल के बढ़ने का भी खतरा रहता है.
शराब को नीट नहीं पीना चाहिए. ऐसा करने से शरीर के अंगों पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए जरूरी है कि शराब में पानी मिलाकर ही पीए.
आपको बता दें कि हम शराब पीना बिल्कुल भी प्रमोट नहीं करते. ऐसा करना सेहत के लिए हानिकारक होता है.