सावन में क्यों नहीं खाना चाहिए साग

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. इस महीने में खाने पीने को लेकर कुछ खास नियम बनाए गए हैं.

कई लोग सावन में नॉनवेज खाना छोड़ देते हैं क्योंकि सावन के महीने में मांसाहार वर्जित बताया जाता है. 

इसी तरह सावन के महीने में साग खाना भी अशुभ माना जाता है. 

इसके अलावा धार्मिक मान्यता ये है कि भगवान शिव को प्रकृति से बेहद प्रेम है. ऐसे में साग को तोड़कर खाना शुभ नहीं माना जाता है.

सावन के महीने में खूब बारिश होती है. इस वजह से हरी और पत्तेदार सब्जियों में कीड़े लगने लगते हैं, जिन्हें खाना आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं है.

सावन में साग के सेवन से गैस की समस्या बढ़ सकती है. इसलिए भी बरसात के मौसम में इसे खाने से परहेज किया जाता है.

मलमास के चलते इस वर्ष यानी 2023 में सावन लगभग 2 महीनों तक चलने वाला है. 

इस बार भगवान शिव की उपासना के लिए भक्तों को 8 सोमवार मिलने वाले हैं.