1285049eb1cf0103d09c3d12b1198840 indian desserts indian sweets

 मिठाइयों पर क्यों लगाया जाता है चांदी का वरक़?

gnttv com logo
kaju tarbooz 500x500 1

भारत में मिठाइयों पर चांदी का वरक़ लगाने का रिवाज सदियों पुराना है. पहले जमाने में सिर्फ चांदी ही नहीं सोने के वरक़ का भी इस्तेमाल होता था. 

gnttv com logo

-------------------------------------

vig 4149169
gnttv com logo

-------------------------------------

लेकिन सवाल है कि आखिर मिठाई के ऊपर वरक़ लगाने की जरूरत क्या है और क्या इस वरक़ को खाना हमारी सेहत के लिए ठीक है?

Must Pista Roll 1

-------------------------------------

दरअसल, वरक़ सिर्फ व्यंजनों को सजाने के लिए नहीं होते हैं बल्कि इनके तार आयुर्वेद से जुड़े हैं. आयुर्वेदिक ग्रंथों के अनुसार, चांदी खाने को शुद्ध करने का काम करती है और वरक़ खाने की शेल्फ-लाइफ भी बढ़ाता है. 

2371492 ySweg1u2ez2Tf46yK njAk3 Cf0MzaIj3QvITxoMP8

साथ ही, मॉडर्न साइंस के मुताबिक, चांदी में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं जो मेडिसिनल हो सकती हैं.  

-------------------------------------

kaju katli1

बताते हैं कि मुगल काल के दौरान इसकी उत्पत्ति मानी जाती है और वरक़ मिठाइयों पर इसलिए लगाया जा है ताकि इन्हें किसी भी तरह के मक्खी-मच्छर से बचाया जा सके.

-------------------------------------

R 6

यह शाही दरबार की सुरक्षा के लिए भी काम करता था क्योंकि वे आसानी से देख सकते थे कि भोजन के साथ किसी भी तरह से छेड़छाड़ की गई है या नहीं. 

-------------------------------------

9cb6070986ac4e7d3ff9c0ac4447e021 baking

परंपरागत रूप से वरक़ चांदी के कारीगर बनाते थे, जो असली चांदी को हाथ से कूटकर 1/8,000 मिलीमीटर पतली चादरें बनाते थे. फिर इन शीटों को कागज पर रख दिया जाता था और फिर मिठाई पर ही लगाया जाता था.

-------------------------------------

R 2 1

हालांकि, अब बहुत से लोग चांदी की जगह एल्यूमिनियम का वरक़ भी मिलावट के साथ लगा देते हैं. और यह एल्यूमिनियम का वरक़ सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. 

-------------------------------------

R 1 1

इसलिए मिठाई खरीदते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की मिठाई पर लगे वरक़ में मिलावट न हो. 

-------------------------------------